कर्फ्यू में ढील के दौरान पुलिस ने की सख्ती, वाहन रोक पैदल खरीदारी करने भेजे लोग

Friday, Apr 10, 2020 - 07:50 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): सुंदरनगर पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए कर्फ्यू के दौरान दी गई ढील के चलते खाद्य वस्तुएं व दवाइयां लेने वाहनों में निकले लोगों पर शिकंजा कसा है। सुंदरनगर यातायात पुलिस ने नैशनल हाईवे-21 पर नाका लगा कर वाहनों में आने-जाने वालों को रोका और वाहनों की जांच की। पुलिस ने परमिट जांचे और वहीं खाद्य सामग्री व दवाइयां खरीदने आए लोगों के चौपहिया और दोपहिया वाहन रोककर समाजिक दूरी बनाते हुए उन्हें पैदल ही बाजार की ओर खरीदारी के लिए भेजा गया है।

घूमने निकल लोगों पर हुई कार्रवाई

इस दौरान पुराना बस अड्डा के दायरे में बेवजह बाजार में घूम रहे लोगों से पुलिस की टीम ने पूछताछ की है। पुलिस ने इस दौरान सही जवाब न दिए जाने पर करीब 8 लोगों को हिरासत में लिया और पुलिस थाना सुंदरनगर भेज दिया। सुंदरनगर ट्रैफिक इंचार्ज कृष्ण कुमार नेगी ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान पैदल खरीदारी करने आने के निर्देश हैं। उन्होंने कहा कि अकारण ही वाहन लेकर निकले लोगों के ऊपर कार्रवाई की गई है। इस दौरान दोपहिया और चौपहिया वाहन एक स्पॉट पर ही रोककर लोगों को पैदल बाजार खरीदारी के लिए जाने दिया गया। पुलिस थाना सुंदरनगर के प्रभारी कमलकांत ने इस बात की पुष्टि की।

Vijay