पुलिस की फेसबुक पोस्ट पर भड़का क्रशर उद्योग संघ, सरकार को दे डाली ये चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 10:53 PM (IST)

ऊना (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश क्रशर उद्योग संघ ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर डिंपल ने हाल ही में पुलिस द्वारा फेसबुक पर माइनिंग को मनी लाॅन्ड्रिंग के बराबर रख कर कार्रवाई करने की चेतावनी का कड़ा विरोध किया है। इसके साथ ही संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी नसीहत दी है कि हाल ही में हुए विधानसभा और लोकसभा के उपचुनाव में सरकार को जो हार का मुंह देखना पड़ा है उसमें कहीं ना कहीं पुलिस समेत अन्य विभागों की मनमानी का ठीकरा सरकार के सिर  फूटा है। इतना ही नहीं क्रशर उद्योग संघ ने प्रदेश सरकार को प्रदेश भर में हर एक यूनिट बंद करने की चेतावनी भी दे डाली है। मंगलवार को संघ की जिला स्तरीय बैठक में प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डिंपल ने विशेष रूप से शिरकत करते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा फेसबुक पर डाली गई इस पोस्ट का कड़ा विरोध जताया। इसके साथ ही उन्होंने जल्द ही प्रदेश स्तर पर बैठक करते हुए इस मामले में मोर्चा खोलने के लिए आगामी रणनीति बनाने का ऐलान कर डाला है।
PunjabKesari, Facebook Post Image

पुलिस ने क्रशर उद्यमियों को सीधेतौर पर दी चोर की संज्ञा

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने क्रशर उद्यमियों को सीधेतौर पर चोर की संज्ञा दी है। उन्होंने आरोप जड़ा कि हिमाचल प्रदेश की पुलिस पंजाब और अन्य राज्यों से आने वाले हेरोइन नामक नशे को रोकने में तो नाकाम रही है, लेकिन विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले क्रशर उद्योग संघ को पूरी तरह से मिट्टी में मिलाने के लिए कमर कस ली गई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री हिमाचल प्रदेश में मैकेनिकल माइनिंग की अनुमति देने की बात कर रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन इस वर्ग के उद्योग पतियों को प्रताड़ित करने में जुटा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही प्रदेश सरकार ने पुलिस पर लगाम ना कशी तो हिमाचल प्रदेश के सभी क्रशर उद्योग यूनिट बंद किए जाएंगे। उसके बाद सरकार प्रदेश की पुलिस से ही तमाम विकास कार्य करवा सकती है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News