रोहड़ू में अलग-अलग जगह मृत मिले 9 कौवे, जांच के लिए जालंधर भेजे सैंपल

Friday, Jan 22, 2021 - 08:12 PM (IST)

रोहड़ू (बशनाट): रोहड़ू शहर में भिन्न-भिन्न स्थानों पर एक दर्जन मृत कौवे मिलने की सूचना है। बर्ड फ्लू के लिए गठित वैटर्नरी अस्पताल के चिकित्सकों की टीम द्वारा मृत कौवे के सैंपल लिए गए और आरडीडीएल लैब जालंधर भेजे गए। जानकारी के अनुसार समोली, सर्किट हाऊस, समाला, अढाल रोड, गंगटोली, वैटर्नरी कैंपस रोहड़ू के पास अलग-अलग संख्या में कौवे मृत देखे गए। राह चलते लोगों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर इन कौओं को सावधानीपूर्वक पशुपालन विभाग के सुपुर्द सौंपा गया। वैटर्र्र्नरी हॉस्पिटल रोहड़ू में जंगली पक्षियों और घरेलू मुर्गों में इनफ्लुएंजा वायरस की जांच के गठित रैपिड रिस्पॉन्स टीम के प्रमुख डॉक्टर मोहिंदर और डॉक्टर अरुण ठाकुर द्वारा इनके सैंपल लिए गए। रिस्पॉन्स टीम के अनुसार वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा रोहड़ू शहर में मिले इन 9 मृत कौवों को वैटर्नरी अस्पताल में लाया गया था। उन्होंने कहा कि सैंपल आरडीडीएल लैब जालंधर भेजे गए हैं। उन्होंने कहा रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Vijay