Kangra: मक्खन रूपी प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 09:58 PM (IST)

कांगड़ा (अविनाश): शक्तिपीठ मां बज्रेश्वरी देवी मंदिर में शनिवार को मक्खन रूपी प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ी। सुबह मंदिर के कपाट खुलते ही मुख्य आरती के बाद पुजारियों ने माता की पावन पिंडी से मक्खन उतारना शुरू कर दिया था। माता की पिंडी के साथ मंदिर परिसर में स्थित क्षेत्रपाल पर चढ़ाया गया मक्खन भी उतारा गया। मक्खन को उतारने के साथ ही ऐतिहासिक जिला स्तरीय घृत पर्व का भी समापन हो गया।

मक्खन रूपी प्रसाद चर्म रोग के लिए एक औषधि का काम करता है और इसी औषधि को ग्रहण करने के लिए दूरदराज से हजारों श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे। आने वाले दिनों में भी मक्खन रूपी प्रसाद श्रद्धालुओं को मिलता रहेगा। सोमवार को सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीश नवाया व मक्खन रूपी प्रसाद प्राप्त किया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए थे। इसके साथ-साथ समीरपुर मां कालका मंदिर में भी चढ़ाया गया मक्खन भी मंत्रोच्चारण के साथ उतारा गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News