कांगड़ा में नवरात्रों से पहले ही उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 10:56 AM (IST)

कांगड़ा, (अविनाश): बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पुलिस प्रशासन को अभी से ही किसी अनहोनी को रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात करना होगा। खास तौर पर कांगड़ा बाईपास के साथ बहती बनेर खड्ड पर पुलिस कर्मी तैनात करने होंगे, क्योंकि दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को दरिया की गहराई का पता नहीं होता है और वे नहाने के लिए उतर जाते हैं।

हालांकि प्रशासन ने चेतावनी बोर्ड लगा रखे हैं, लेकिन फिर भी उनकी अनदेखी करके वे नहाने उतर जाते हैं और कई श्रद्धालु डूब भी चुके हैं। पिछले 2 वर्षों से देखा गया है कि नवरात्रों से पहले ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो जाती है, इसलिए पुलिस प्रशासन को चुस्त होना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News