क्रिसमस पर पहाड़ों की रानी शिमला में उमड़ी पर्यटकों की भीड़ (Watch Pics)

Friday, Dec 25, 2020 - 07:49 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): क्रिसमस के उपलक्ष्य पर पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी।  काफी संख्या में पर्यटकों ने पहाड़ों की ओर रुख किया जिससे सभी होटल पर्यटकों से पैक हो गए। शुक्रवार को होटलों में ऑक्यूपैंसी 100 प्रतिशत तक पहुंच गई। अन्य राज्यों से बढ़ी संख्या में पर्यटकों के आने से शिमला व आसपास के पर्यटन स्थलों पर खूब रौनक देखने को मिली। यहां पहुंचे पर्यटकों ने ठंडक भरी फिजाओं के बीच घूमने का भरपूर लुत्फ उठाया। हालांकि इस बार कोविड-19 के चलते क्रिसमस पर कोई विशेष कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ, लेकिन यहां की वादियों के बीच घूमकर पर्यटकों ने क्रिसमस मनाया। दिन भर रिज मैदान, माल रोड, जाखू सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की खूब आवाजाही देखने को मिली।

 

होटलों में एडवांस बुकिंग में तेजी आई

बड़े होटलों में केवल अपने गैस्ट के लिए ही कार्यक्रम आयोजित किए और इस दौरान नियमों को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों का मनोरंजन किया गया। वहीं अन्य होटलों में बीते वर्षों की तरह कोई विशेष कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए। इसके अलावा होटलों में एडवांस बुकिंग में तेजी आई है। इसको देखते हुए नव वर्ष के आगमन तक पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों से गुलजार रहेगी। टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एमके सेठ ने कहा कि क्रिसमस पर काफी संख्या में पर्यटकों ने शिमला व आसपास रुख किया है। इससे होटलों में ऑक्यूपैंसी 100 प्रतिशत तक रही। उन्होंने कहा कि एडवांस बुकिंग का दौर चला हुआ है। इससे आगामी एक सप्ताह तक काफी संख्या में पर्यटक शिमला की ओर रुख करेंगे।

नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की राहत के सकारात्मक परिणाम आने लगे सामने

शिमला होटलियर्स एंड रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की राहत मिलने के सकारात्मक परिणाम सामने नजर आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि शिमला व आसपास काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं और ऑक्यूपैंसी 100 प्रतिशत तक पहुंच गई है। उन्होंने पर्यटकों से कोविड-19 को देखते तय गइडलाइन्स की अनुपालना करने का आग्रह किया है। रविवार के दिन दुकाने खुली रहने से भी टूरिज्म को लाभ होगा। शिमला पहुंचे पर्यटकों में जाखू रोप-वे में सफर करने का भी क्रेज दिखा। काफी संख्या में पर्यटक रोप-वे के माध्यम से जाखू पहुंचे।

स्पैशल ट्रेनों में सफर करने का पर्यटकों में क्रेज

कालका-शिमला रेल मार्ग पर चल रही स्पैशल ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। पर्यटकों में इन स्पैशल ट्रेनों में सफर कर शिमला पहुंचने का खास के्रज देखने को मिल रहा है। इससे यह टे्रनें 100 प्रतिशत ऑक्यूपैंसी के साथ चल रही है और एडवांस बुकिंग भी हुई है और वेटिंग भी चल रही है। इससे आगामी दिनों मेें इन स्पैशल ट्रेन में काफी संख्या में पर्यटक सफर करेंगे।

Vijay