Bilsapur: ग्वालथाई में हो रहा करोड़ों रुपए का घोटाला,पंजाब की अनरजिस्टर्ड गाड़ियां चल रही

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 09:40 PM (IST)

स्वारघाट (रोहित): हिमाचल सरकार पहले ही वित्तीय संकट में है और रैवेन्यू के साधन इतने ज्यादा नहीं हैं लेकिन रैवेन्यू के जो साधन हैं उनका सदुपयोग नहीं हो रहा। बाहरी लोग चोर दरवाजे से हिमाचल के खजाने को लूट रहे हैं। ये आरोप पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने स्वारघाट में आयोजित पत्रकार वार्ता में लगाए। पत्रकार वार्ता में पूर्व जिला परिषद चेयरमैन बिलासपुर अमरजीत सिंह बंगा, ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पंजाब के नंगल रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर दूर जिला बिलासपुर के ग्वालथाई इंडस्ट्रियल एरिया में वर्तमान में करोड़ों रुपए का घोटाला हो रहा है।

यहां पर कार्यरत दो बड़ी प्राइवेट कंपनियों द्वारा मनमाने तरीके से पंजाब की गाड़ियों को काम देकर जहां स्थानीय लोगों-ट्रांसपोर्टरों का रोजगार छीना जा रहा है तो वहीं प्रदेश सरकार के खजाने को भी करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यहां पर पंजाब की अनरजिस्टर्ड गाड़ियां चल रही हैं जिनका टैक्स पंजाब को जाता है जिनका हिमाचल को एक रुपए का फायदा नहीं है। आरटीओ विभाग, उद्योग विभाग, एक्साइज विभाग सभी के अधिकारी मिले हुए हैं और शिकायतों के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। उन्होंने बताया कि ग्वालथाई में 64 मल्टी एक्सल गाड़ियां हैं जो 10 और 12 टायरी हैं जिनमें से 27 गाड़ियां पंजाब नम्बर की हैं जोकि टैक्स पंजाब में देते हैं और काम ग्वालथाई हिमाचल प्रदेश में कर रहे हैं।

61 छोटी गाड़ियां 6 टायरों वाली हैं जिनमें से 6 गाड़ियां पंजाब नम्बर की हैं, यहां एक फर्म/कम्पनी है जो 22 से 23 मल्टी एक्सल गाड़ियां, जिनको पंजाब में घोड़ा कहा जाता है, कंपनियों को मुहैया करवाती है और कम्पनी के मालिक सारा काम इन्हीं पंजाब की बड़ी गाड़ियों को देते हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में प्रदेश सरकार को डीसी बिलासपुर के माध्यम से भी पत्र भेजा जाएगा और जल्द ही वह मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से भी मिलेंगे। अगर फिर भी ये चोरबाजारी, घोटालाबाजी नहीं रुकी तो वह बड़े स्तर पर आन्दोलन करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News