नेरचौक मेडिकल काॅलेज में बनेगा क्रिटिकल केयर ब्लॉक, PM ने गुजरात से किया ऑनलाइन शिलान्यास

Sunday, Feb 25, 2024 - 10:11 PM (IST)

3 मोबाइल फूड सेफ्टी वैन को दिखाई हरी झंडी
नेरचौक (हरीश):
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के राजकोट से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बनने वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का ऑनलाइन शिलान्यास किया। नेरचौक मेडिकल काॅलेज में बनने वाले इस ब्लॉक पर 17.36 करोड़ पर खर्च होंगे। एक ब्लॉक में 6 फ्लोर का भवन बनेगा, जिसमें 50 बैड की सुविधा होगी। इसके अलावा उन्होंने शिमला, हमीरपुर और मंडी के लिए 3 खाद्य सुरक्षा परीक्षण मोबाइल प्रयोगशाला वैन भी सौंपीं। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेरचौक मेडिकल काॅलेज के सभागार में बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस सौगात के लिए आभार जताया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गत वर्ष ही हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के यहां दौरे के दौरान क्रिटिकल केयर ब्लॉक की मांग की थी, जिसका रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया है।

ये रहे कार्यक्रम में मौजूद
इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिल शर्मा, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल, नाचन के विधायक विनोद कुमार, विधायक इंद्र सिंह गांधी, सुरेंद्र शौरी, दलीप ठाकुर, डाॅ. जनकराज, दीपराज, जीतराम कटवाल, संयुक्त सचिव स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ई. रॉबर्ट सिंह, भाजपा प्रवक्ता अजय राणा, जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, डीसी मंडी अपूर्व देवगन, मेयर मंडी वीरेंद्र भट्ट व कार्यकारी प्रधानाचार्य डाॅ. राजेश भवानी सहित अन्य गण्यमान्य मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay