सिरमौर में आपराधिक वारदातों पर SP सख्त, पुलिसकर्मियों को दिए ये आदेश(Video)

Sunday, Feb 10, 2019 - 04:49 PM (IST)

पांवटा साहिब(रोबिन): सिरमौर के नए एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक का आयोजन किया।इस बैठक में उन्होंने पांवटा साहिब के लोगों ने शहर में कानून व्यवस्था ट्रैफिक व्यवस्था और बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए गहनता से चर्चा की। इस दौरान एसपी ने सख्त आदेश देते हुए कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी अगर काम के प्रति ढील बरतता है तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। वहीं उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि अगर स्थानीय लोग उनके साथ मिलकर काम करें तो गुरू की नगरी को एक बार फिर से शांतिप्रिय बनाया जा सकता है। पांवटा साहिब थाने में कुल 66 कर्मचारी हैं।

वही उन्होंने डीएसपी को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस के साथ कुछ लोगों को जोड़ा जाए वह पुलिस जोकि पुलिस मित्र बनकर पुलिस के साथ काम करें। पुलिस मित्र वह लोग होंगे जो ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर काम करें और उनका सहयोग करे। जिन्हें उन्होंने पुलिस की कैप भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिक ट्रैफिक वाली जगह पर पुलिस का सहयोग दें, वह महीने में लगभग 10 दिन पुलिस के साथ काम करें।

kirti