ऋषि धवन ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास, 300 विकेट लेने वाले हिमाचल के पहले गेंदबाज बने

Sunday, Dec 18, 2022 - 06:08 PM (IST)

शिमला/धर्मशाला (अभिषेक/तनुज): हिमाचल प्रदेश टीम के कप्तान व ऑलराऊंडर ऋषि धवन ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचा है। ऋषि धवन हिमाचल प्रदेश की ओर से रणजी ट्रॉफी में 300 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा हरियाणा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में किया। इसके अलावा ऋषि रणजी ट्रॉफी में 300 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के 39वें गेंदबाज बने हैं। ऋषि द्वारा यह इतिहास रचने पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने खुशी जाहिर की है और ऋषि को शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। ऋषि धवन ने रिकॉर्ड बनाए जाने पर ट्वीट के माध्यम से खुशी व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट किया कि रणजी ट्रॉफी में 300 विकेट, यह सफर काफी लंबा रहा। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे हिमाचल प्रदेश के लिए खेलने का मौका मिला और हिमाचल की ओर से 300 विकेट लेने वाला पहले गेंदबाज बना। 

उल्लेखनीय है कि बीते 13 से 16 दिसम्बर के बीच हिमाचल प्रदेश व हरियाणा के बीच रणजी ट्रॉफी मैच खेला गया और इस मैच में हिमाचल ने हरियाणा को एक पारी और 88 रन से हराया। इस मुकाबले में हरियाणा की टीम पहली पारी में केवल 46 रन पर ऑलआऊट हो गई थी। इसके बाद हिमाचल प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 487 रन बनाए। हिमाचल की ओर से राघव धवन ने 182 और प्रशांत चोपड़ा ने 137 रन की पारी खेली। इसके पश्चात हरियाणा की टीम अपनी दूसरी पारी में 353 रन बनाकर ऑलआऊट हो गई। ऋषि धवन ने हरियाणा की दूसरी पारी में 3 विकेट लिए जबकि पहली पारी में 1 विकेट लिया था। दूसरी पारी में जब ऋषि ने दूसरा विकेट झटका तभी वे 300 विकेट लेने वाले हिमाचल के पहले गेंदबाज बन गए। ऋषि धवन हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के रहने वाले हैं और बीते कई वर्षों से हिमाचल प्रदेश की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। 

ऋषि ने तमिलनाडु के खिलाफ झटका था पहला विकेट
हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम के कप्तान ऋषि धवन ने सत्र 2009-10 के दौरान अपने करियर की शुरूआत की थी और धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में तमिलनाडु के खिलाफ अपना पहला विकेट झटका था। तब से लेकर अब तक वे 76 रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेल चुके हैं और 26.81 की औसत के साथ 301 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 21 बार एक पारी में 5 विकेट झटके हैं जबकि 2 बार एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैदराबाद के खिलाफ रहा जहां उन्होंने 50 रन देकर 7 विकेट झटके थे। यह मैच गुवाहाटी में 2016-17 में खेला गया था। 300 विकेट लेने के बाद अब वे 3 हजार रन और 300 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। सत्र 2013-14 के रणजी सीजन मेें वे 49 विकेट लेकर सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे।

ऋषि के करियर में माइलस्टोन
ऋषि ने अपने करियर की 50वां विकेट अपने 11वें मैच में सर्विसिज के खिलाफ 2011-12 में लिया जबकि 100वां विकेट अपने 23वें मैच में त्रिपुरा के खिलाफ 2013-14 में, 150वां विकेट अपने 32वें मैच में असम के खिलाफ 2014-15 में, 200वां विकेट अपने 42वें मैच में सर्विसिज के खिलाफ 2015-16 में, 250वां विकेट अपने 58वें मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 2017-18 में और 300वां विकेट अपने 76वें मैच में हरियाणा के खिलाफ 2022-23 में लिया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay