सुंदरनगर-बटवाड़ा सड़क धंसी, मलबे से मकानों में आई दरारें

Monday, Jul 22, 2019 - 10:37 AM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): उपमंडल की बटवाड़ा सड़क पहली बरसात में ही धंस गई है जिसके मलबे से मकानों में दरारें आ गई हैं और लोगों को डर के मारे रातें भी घर से बाहर गुजारनी पड़ रही हैं। इस संबंध में परिवार ने जिला प्रशासन सहित लोक निर्माण विभाग से कार्रवाई की मांग की है, लेकिन बीते 4 दिन से विभाग की ओर से पहल नहीं की गई जिससे प्रभावित लोग अन्य लोगों के घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर उपमंडल के बटवाड़ा सड़क हाल ही में बनाई गई है और धारली नाले के निकट एक मोड़ पर यह धंस गई है जिसके मलबा से 150 मीटर नीचे बसे एक परिवार के घर में दरारें आ गई हैं तथा रसोईघर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। परिवार से 3 महिलाएं और 3 पुरुष और बच्चों सहित 16 सदस्य हैं जिन्हें मजबूरी में अन्य लोगों के घरों में शरण लेनी पड़ी है।  

अभी तक कोई भी मदद के लिए नहीं पहुंचा

पंचायत उपप्रधान गांधी राम सहित पीड़ित नंद लाल पुत्र बरेस्तु राम व नेक राम सहित लाला सोहन लाल ने कहा कि बटवाड़ा के लिए सड़क का निर्माण किया गया, लेकिन सड़क का एक भाग डंगे सहित गिर गया है। इस मामले में डी.सी., सुंदरनगर एस.डी.एम. और लोक निर्माण विभाग को मांग पत्र दिया है। परिवार हर रोज विभागीय कार्रवाई की आस लगाए हुए है, लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं पहुंच पाई है। 

Ekta