बैचिंग प्लांट से घरों में पड़ीं बड़ी-बड़ी दरारें, प्रभावितों ने DC से लगाई मदद की गुहार

Friday, Aug 09, 2019 - 11:14 PM (IST)

मंडी (नीरज): फोरलेन निर्माण के लिए डयोड गांव में कंपनी द्वारा लगाए गए बैचिंग प्लांट के कारण प्रभावित परिवार शुक्रवार को फिर से डीसी मंडी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे और मदद की गुहार लगाई। प्रभावित चेत राम और आशा देवी सहित अन्य ने समाजसेवी बीर सिंह भारद्वाज की अगुवाई में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रभावितों ने बताया कि वे 2 महीने पहले भी इसी समस्या को लेकर डीसी मंडी के पास आए थे लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं घर

प्रभावितों का कहना है कि फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी ने उनके घर के पास बैचिंग प्लांट लगाया है। जब यह प्लांट चलता है तो आसपास पूरे इलाके में कंपन होता है और इसी कारण उनके घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं और घर गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं, जिस कारण उनका यहां रहना दुश्वार होता जा रहा है। वहीं प्लांट के शोर के कारण भी उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से इस प्लांट को यहां से बदलने और इस कारण हुए नुक्सान की जल्द भरपाई करने की गुहार लगाई है।

किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा प्रशासन

समाजसेवी बीर सिंह भारद्वाज ने बताया कि प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। यही कारण है 2 महीने पहले दी गई शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने प्रशासन को चेताया है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो प्रभावित परिवार सड़कों पर उतरकर विरोध करने से गुरेज नहीं करेंगे। वहीं डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने प्रभावित परिवारों को विश्वास दिलाया है कि इस मामले पर जल्द की उचित कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।

Vijay