चुराह के इस गांव में दरक रही चट्टान, डर के साए में कट रहीं ग्रामीणों की रातें

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 10:30 PM (IST)

तीसा (सुभानदीन): चम्बा जिले के उपमंडल चुराह की सत्यास पंचायत के सत्यासरा गांव में ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर हैं। गांव के ऊपर एक बहुत बड़ी चट्टान गिरने की कगार पर है लेकिन इसके समाधान के लिए कोई तैयार नहीं है। दरअसल यहां बीते वर्ष फरवरी महीने में ही बारिश में आसमानी बिजली गिरने से गांव के ऊपर पहाड़ी दरक गई। इस दौरान कई पत्थर आने से एक बड़ा मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके साथ ही 3-4 मकानों के ऊपर चट्टानें गिर गई हैं। इस दौरान जिस पहाड़ी से ये चट्टानें मकानों पर आकर गिरीं, उसी पहाड़ी पर एक बहुत भारी चट्टान बीच में अटक गई है। ग्रामीणों को डर है कि वह चट्टान कभी भी नीचे आ सकती है, जिससे पूरा गांव इसकी चपेट में आ सकता है। इसके साथ अन्य गांव जिनी, सत्यास, समोट, सरवास, दुमास व निचला ध्यास भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। 

एक साल बाद भी नहीं तोड़ी गई चट्टान 
ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के बाद एसडीएम चुराह व तहसीलदार चुराह द्वारा घटनास्थल का मौका किया गया। प्रशासन की तरफ से प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया, लेकिन एक साल बाद भी चट्टान तोड़ने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए। उस दौरान प्रशासन द्वारा वहां सभी घर खाली करवा दिए थे लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर सभी ग्रामीण दोबारा इन घरों में लौट आए हैं। जो चट्टान पहाड़ के ऊपर मझधार में टिकी हुई है, उसके गिरने के डर के मारे सभी गांव वासियों को रात को नींद तक नहीं आ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए, ताकि वे अपने माल मवेशी, छोटे बच्चों व बुजुर्ग लोगों के साथ सुरक्षित रह सकें।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News