बसों की कमी को लेकर CPIM ने किया MD कार्यालय का घेराव, HRTC पर लगाए आरोप

Tuesday, Jul 30, 2019 - 04:07 PM (IST)

शिमला(योगराज) : प्रदेश में चल रही बसों की कमी को लेकर सीपीआईएम ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कुल्लु के बंजार और शिमला के खलिनी झझीडी में हुए बस हादसे के बाद सरकार ने बसों में ओवरलोडिंग पर सख्ती की जा रही है। जिसके बाद कई क्षेत्रों में स्कूली बच्चों और लोगों को बसों में नहीं बैठाया जा रहा है।सीपीआईएम ने शिमला में एमडी कार्यालय का घेराव कर अतिरिक्त बसों का प्रावधान करने की सरकार से मांग की है।

सीपीआईएम राज्य कमेटी के सदस्य संजय चौहान ने बताया कि एचआरटीसी विभाग में ड्राइवर और कंडक्टर की भारी कमी चल रही है।विभाग रिक्त पदों को जल्द भरने की बात कर रही है लेकिन कब तक भर्तियां कर ली जाएगी इसको लेकर कोई विभाग कुछ स्पष्ट नहीं कर रहा है।सीपीआईएम ने एचआरटीसी पर विभाग के निजीकरण करने के आरोप लगाए हैं।संजय चौहान ने सरकार को चेताया है कि अगर विभाग में जल्द रिक्त पदों पर भर्तियां और अतिरिक्त बसों का प्रावधान नहीं किया तो सीपीआईएम प्रदेश के आम लोगों को लामबंद करके भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू करेगी।

kirti