माकपा प्रत्याशी ने विकास के मामले पर सांसद रामस्वरूप शर्मा को दी खुली बहस की चुनौती

Thursday, Mar 28, 2019 - 03:51 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी संसदीय सीट से माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी दलीप सिंह कायथ ने मौजूदा सांसद रामस्वरूप शर्मा को विकास के मामले पर खुली बहस की चुनौती दी है। बतौर माकपा प्रत्याशी दलीप सिंह कायथ वीरवार को मंडी में पत्रकारों से रू-ब-रू हुए और केंद्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकारों पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने आरोप लगाया कि मंडी के मौजूदा सांसद रामस्वरूप शर्मा यहां के स्थानीय मुद्दों को संसद में उठाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। न तो मंडी संसदीय क्षेत्र में रेल नेटवर्क का विस्तार हो पाया और न ही फोरलेन के कार्य ने गति पकड़ी। उलटा लोगों को चार गुना मुआवजा देने का जो वायदा किया था उसे भी सांसद पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि सांसद सिर्फ एक काम बता दें जो उन्होंने किया हो या फिर एक वह मुद्दा जो उन्होंने संसद में उठाया हो और फिर उसका समाधान भी करवाया हो।

मंडी संसदीय क्षेत्र के कुछ क्षेत्र नहीं जानते कौन है सांसद

उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं, जिन्हें अपने सांसद के बारे में पता तक नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार होने के बाद भी रामस्वरूप शर्मा मंडी के लिए कुछ नहीं करवा पाए। उन्होंने कहा कि विकास क्या होता है और कैसे होता है इसके बारे में वह जनता को बताएंगे और सांसद की नाकामियों को पूरी तरह से उजागर करेंगे। उन्होंने सांसद को जातिवाद, क्षेत्रवाद और धर्म से हटकर विकास के असली मुद्दों पर खुली बहस की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि सांसद जहां भी कहेंगे वह बहस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Vijay