पैट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर फूटा माकपा का गुस्सा, PM Modi का पुतला जलाया

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 07:18 PM (IST)

शिमला: पैट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ौतरी होने के विरोध में माकपा ने प्रदेशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। माकपा की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने मंगलवार को जिला व उपमंडल स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में माकपा ने जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन कर लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। माकपा का मानना है कि केंद्र सरकार पैट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने में असफल रही है। पैट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों से न केवल दूसरी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं बल्कि आम जनता को जीवनयापन करना मुश्किल हो गया है।


ये रहे धरना-प्रदर्शन में उपस्थित
धरना-प्रदर्शन के दौरान राज्य सचिव मंडल सदस्य व विधायक राकेश सिंघा, पूर्व महापौर संजय चौहान, राज्य कमेटी सदस्य विजेंद्र मेहरा, फालमा चौहान, शहरी कमेटी सचिव बलवीर पराशर, बाबू राम, चंद्रकांत, दिनेश मेहता, सोनिया, विक्रम कायथ, अनिल नेगी, निशा, अदिती, प्रेम जसवाल, जगदीश, सौरव कौंडल, लेखराज नेगी, अनिल ठाकुर, विवेक राणा, रमन थारटा, दिनित, पवन शर्मा, विक्रम ठाकुर, उत्तम चौहान, गौरव व विक्रम राज आदि उपस्थित रहे।


रामपुर में भी धरना-प्रदर्शन
अखिल भारतीय आह्वान पर पैट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बढ़ौतरी के खिलाफ  माकपा की लोकल कमेटी ने रामपुर में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान दयाल सिंह, हितेश हष्टा, आशु भारती, ओम प्रकाश भारती, हरि सिंह कपूर, रमन शर्मा, श्यामा, आलोक जिष्टु, विकेश, मोहन, देवराज, गटेश्वर, चांद, वीनू, मोहिंद्र, डेनी कायथ, विनोद, अमर सिंह, राजकु मारी व सुनीता आदि उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News