प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों पर CPI(M) चिंतित, कहा-परिवहन मंत्री दें इस्तीफा

Tuesday, Jul 02, 2019 - 05:11 PM (IST)

नाहन (सतीश): सी.पी.आई.एम. ने मंगलवार को एक जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता राज्य सचिवालय सदस्य एवं सिरमौर के प्रभारी के.एस. तंवर ने की। जिला स्तरीय बैठक के दौरान उन्होंने प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता जताई, साथ ही प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि जिस स्तर पर हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे हो रहे हैं उसे देखते हुए सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों को देखते हुए नैतिकता के आधार पर प्रदेश के परिवहन मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो सी.पी.आई.एम. 11 जुलाई के बाद प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेगी।

प्राकृतिक आपदाओं से नुक्सान पर किसानों को मिल रहा कम मुआवजा

बैठक के दौरान किसानों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान राज्य सचिवालय सदस्य के.एस. तंवर ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को होने वाले नुक्सान के बदले जो कंपनसेशन राशि दी जाती है, वह काफी नहीं है। इसके अलावा फसलों के समर्थन मूल्य को बढ़ाने की भी मांग की गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि किसानों को बीज व दवाइयों पर मिलने वाली सबसिडी को कम कर दिया गया है जोकि गलत है।

Vijay