जंगल बैरी में 150 कनाल भूमि पर बनेगा गऊ सैंक्चुरी पार्क : विरेंद्र कंवर

Wednesday, Oct 03, 2018 - 10:01 PM (IST)

हमीरपुर: पंचायती राजमंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सुजानपुर के जंगल बैरी में 150 कनाल भूमि गऊ सैंक्चुरी पार्क के लिए चिह्नित कर ली गई है तथा बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में बने गऊ सैंक्चुरी पार्क का भी विस्तारीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टौणीदेवी स्थित मिडल स्कूल बारीं का भवन पिछले 3 साल से बच्चे न होने से खाली है, उसमें जल्द ही सी.डी.पी.ओ. कार्यालय टौणीदेवी व स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र चलेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग प्राथमिकता से कार्रवाई अमल में लाएं। पंचायती राज मंत्री बुधवार को जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान विधायक कमलेश कुमारी व पूर्व विधायक विजय अग्रिहोत्री सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी व जिला शिकायत निवारण समिति के सदस्य मौजूद रहे।

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर व प्यारे लाल शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने भी विभिन्न समस्याओं को उठाया तथा जल्द उनके हल करने की अधिकारियों से गुहार लगाई। डी.सी. हमीरपुर डा. रिचा वर्मा ने कहा कि अधिकारी सवालों के उत्तर एक अधिकारी की तरह दें तथा पूरी तैयारी के साथ बैठक में पहुंचें ताकि लोगों की जनहित की समस्याओं का निपटारा निर्धारित समयावधि में किया जा सके।

Vijay