देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी ने लगाया कोविड वैक्सीन का टीका

Tuesday, Mar 09, 2021 - 05:20 PM (IST)

रिकांगपिओ (ब्यूरो): देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी को प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र कल्पा में मंगलवार को कोविड वैक्सीन लगाया गया। 104 वर्षीय श्याम सरन नेगी को स्वास्थ्य विभाग रिकांगपिओ में कार्यरत डाॅ. कविराज नेगी ने अपनी पीठ पर उठाकर वाहन तक पहुंचाया, जिसके बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्पा पहुंचाया, जहां उन्हें वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन के बाद नेगी को आधा घंटे के लिए डाक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया, जहां वो स्वस्थ रहे।

इस दौरान देश के प्रथम मतदाता ने सभी देश वासियों से भी खुशी-खुशी कोरोना टीका लगवाने की अपील की और कहा कि कोई भी देशवासी इस कोरोना वैक्सीन को लगाने से महरूम न रहे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कविराज नेगी ने बताया कि मंगलवार को अपने गृह क्षेत्र कल्पा में देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने भी सफलतापूर्वक कोविड वैक्सीन लगवाया। वैक्सीन लगवाने के आधे घंटे तक उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ न होने पर उन्हें अपने घर पहुंचाया गया।

Content Writer

Vijay