जोनल अस्पताल के समीप रैन बसेरा में शिफ्ट होगा कोविड टीकाकरण केंद्र
punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 11:05 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : जोनल अस्पताल धर्मशाला के कोविड टीकाकरण केंद्र को अस्पताल के समीप रैन बसेरा में शिफ्ट किया जाएगा। अभी यह टीकाकरण केंद्र सामुदायिक भवन कोतवाली बाजार में चलाया जा रहा है। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि जोनल अस्पताल धर्मशाला के समीप ही रैन बसेरा में इस टीकाकरण केंद्र को 27 सितम्बर से चलाया जाएगा। इस टीकाकरण केंद्र पर पात्र लोगों को सुबह 9.30 बजे से शाम 4 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।