कोविड परीक्षार्थी को बिना शुल्क दिए मिलेगा आगामी टेट में बैठने का अवसर
punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2020 - 11:24 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक 8 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टैट) आयोजित की जाएंगी। इस दौरान यदि कोई टैट परीक्षार्थी कोविड की चपेट में आ जाता है तो उस परीक्षार्थी को आगामी होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा में बिना शुल्क दिए बैठने का अवसर दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कोविड परीक्षार्थियों को राहत प्रदान की है। इससे पहले आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा में भी बोर्ड ने ऐसे परीक्षार्थियों को राहत दी थी। उल्लेखनीय है कि 8 विषयों की टैट के लिए फीस सहित 41808 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जे.बी.टी. टैट में फीस सहित 7934 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शास्त्री टैट में 2038 आवेदन प्राप्त हुए हैं। टी.जी.टी. नॉन मैडीकल में 6760 आवेदन प्राप्त हुए हैं। एल.टी. में 4301 आवेदन प्राप्त हुए हैं। टी.जी.टी. आर्ट्स के लिए 15171 आवेदन प्राप्त हुए हैं टी.जी.टी. मैडीकल में 5465 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पंजाबी टैट के लिए 121 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उर्दू टैट के लिए 18 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी का कहना है कि 12 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक 8 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टैट) आयोजित की जाएंगी। कोविड का कोई केस आएगा और रिपोट हो जाएगा तो अगले टैट में उस परीक्षार्थी को बिना शुल्क दिए परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

स्नातकोत्तर, स्नाकोत्तर डिप्लोमा और सर्टीफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

Noida Crime: युवती की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, झूठी शान के लिए भाईयों ने की थी बहन की गला दबाकर हत्या

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार