COVID-19 से कांगड़ा की महिला की मौत, जानिए राज्य में आज कितने आए नए पॉजिटिव केस

Sunday, Mar 26, 2023 - 08:24 PM (IST)

शिमला (संतोष): हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने एक और जान ले ली। रविवार को कांगड़ा जिला की 65 वर्षीय महिला की कोविड-19 के कारण मौत हो गई है। इसी माह के भीतर यह तीसरी मौत है। इस मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4195 हो गई है। 

एक्टिव केसों का आंकड़ा पहुंचा 415
रविवार को अवकाश के दिन प्रदेश के अस्पतालों से 312 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें आरटी-पीसीआर के 184, रैंडम एंटीजन टैस्टिंग यानी रैट के 127 व ट्रू नॉट का 1 सैंपल शामिल रहा, जिसमें 15 लोग पॉजिटिव आए और एक महिला की मौत हुई है। नए आए मामलों में शिमला जिले में 6, चम्बा में 3, मंडी व सोलन में 2-2, सिरमौर व ऊना में 1-1 मामला शामिल है। कोविड के एक्टिव केसों की संख्या अब 415 हो गई है, जिसमें सबसे अधिक 98 मामले जिला शिमला में हैं। मंडी में 95, कांगड़ा में 64, सोलन में 61, हमीरपुर में 32, सिरमौर में 16, बिलासपुर में 12, कुल्लू में 11, चंबा में 10, किन्नौर में 9, ऊना में 4, लाहौल-स्पीति में 3 मामले शामिल हैं। 

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
प्रदेश में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। राज्य के बड़े मैडीकल कालेज एवं अस्पतालों को भी कोरोना महामारी से निपटने को निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए कोविड-19 वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लेने, हैंड सैनिटाइजेशन, फ्लू जैसे लक्षण की सूरत में कोरोना जांच करने और सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखने की सलाह दी गई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay