चरस रखने के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई कठोर कारावास की सजा

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 08:08 PM (IST)

सोलन: विशेष जज जसवंत सिंह ने चरस रखने के मामले में एक व्यक्ति को दोषी पाते हुए 5 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा उसे 50,000 रुपए जुर्माना भी किया है। उप जिला न्यायवादी हेमंत चौधरी ने बताया कि 4 नवम्बर, 2014 को सोलन सदर पुलिस ने चम्बाघाट में नाके के दौरान जितेंद्र कुमार निवासी मंडी से 150 ग्राम चरस बरामद की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसका चालान अदालत में पेश किया। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने आरोपी को दोषी पाते हुए उसे उक्त सजा सुनाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News