सिरमौर में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, चिट्टे और नकदी के साथ दंपति गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 06:30 PM (IST)
कालाअम्ब (प्रताप): हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। ताजा मामले में पुलिस थाना कालाअम्ब की टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक दंपति को गिरफ्तार किया है जोकि नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त था। जानकारी के अनुसार थाना पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान मेनथापल में मौजूद थी।
इस दौरान उसे गुप्त सूचना मिली कि बबली उर्फ बेबी और उसका पति सुरेश कुमार निवासी गांव सलानी, डाकघर सैनवाला अपने मकान में अवैध चिट्टा/हैरोइन बेचने का धंधा कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त दंपति के घर पर छापेमारी की।
तलाशी के दौरान मकान से 6 ग्राम चिट्टा और 70,210 रुपए की नकदी बरामद हुई। एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि इस मामले में पुलिस थाना कालाअम्ब में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की गहन जांच की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here