Himachal: शिमला में बनेगा देश का सबसे बड़ा 14 किलोमीटर लंबा रोपवे, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 03:12 PM (IST)
शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में देश का सबसे बड़ा 14 किलोमीटर लंबा रोपवे प्रोजैक्ट शुरू होने जा रहा है। शिमला शहर की यातायात समस्या को दूर करने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है। इस प्रोजैक्ट को लेकर शिमला में एक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि ये रोपवे दुनिया का दूसरा और भारत का सबसे बड़ा होगा। 1734 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस रोपवे में 220 ट्रॉली और 14 स्टॉपेज होंगे, जो तारा देवी से ओल्ड बस स्टैंड संजौली और अन्य क्षेत्रों को जोड़ेगा।इससे शहर में यातायात की समस्या को कम किया जाएगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रोजैक्ट से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं और इसका निर्माण कार्य साल के अंत या नए साल की शुरूआत तक शुरू होने की उम्मीद है। इस प्रोजैक्ट को 5 साल में पूरा करने की योजना है। संगोष्ठी में सीपीएस सुंदर ठाकुर, विधायक हरीश जनारथा, महापौर सुरेन्द्र चौहान और प्रोजैक्ट्स से संबंधित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here