18 मतगणना स्थलों पर खुलेगा 46 उम्मीदवारों के भाग्य का पिटारा

Sunday, May 12, 2019 - 09:37 AM (IST)

शिमला (देवेंद्र): हिमाचल के चारों संसदीय क्षेत्रों के 68 विधानसभा हलकों की मतगणना 18 जगह की जाएगी। मतगणना का काम 72 हाल (सभा कक्ष) में किया जाएगा। राज्य के चुनाव आयोग ने 23 मई को मतों की गणना के लिए मतगणना स्थल चिन्हित कर लिए हैं। इसे लेकर आयोग ने सभी जिलाधीशों को तैयारियां रखने के निर्देश दे दिए हैं। मतगणना का काम केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों व पुलिस के कड़े पहरे में किया जाएगा ताकि कोई परिंदा भी सुरक्षा में सेंध न लगा सके। 

उल्लेखनीय है कि रैंडमाइजेशन के बाद से बीते अढ़ाई सप्ताह से सभी ई.वी.एम. व वी.वी. पैट मशीनें डिवीजन व सब डिवीजन स्तर पर स्थापित वीयर हाऊस में रख दी गई हैं। 16 व 17 मई को वीयर हाऊस से ई.वी.एम. व वी.वी. पैट मशीनों को बाहर निकालकर चुनाव में तैनात कर्मियों को सौंपा जाएगा। 19 मई को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ई.वी.एम. व वी.वी.पी.ए.टी. वापस वीयर हाउस में रखी जाएगी। 20 मई को सभी मशीनें मतगणना स्थल तक पहुंचा दी जाएंगी और यहां केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल व पुलिस के पहरे में रखी जाएंगी। मतगणना संपन्न होने के बाद 45 दिन तक सभी ई.वी.एम. व वी.वी. पैट मशीनें मतगणना स्थल पर बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में रहेंगी।

इन 18 जगहों पर होगी मतगणना

चम्बा जिला के 5 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय मिलेनियम पॉलीटैक्नीक कालेज चम्बा, कांगड़ा जिला के 4 विधानसभा हलकों की गणना राजकीय आर्य डिग्री कालेज नूरपुर, 3 विधानसभा क्षेत्रों की गणना राजकीय डिग्री कालेज ज्वालामुखी, 4 विधानसभा हलकों की राजकीय पी.जी. कालेज धर्मशाला तथा 4 विधानसभा क्षेत्रों की गणना शहीद विक्रम बत्रा राजकीय डिग्री कालेज पालमपुर, लाहौल-स्पीति विस क्षेत्र की गणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कैलांग, कुल्लू जिला के 4 विस हलकों की मतगणना राजकीय डिग्री कालेज कुल्लू, मंडी जिला के 4 विस क्षेत्रों की गणना राजकीय पी.जी. कालेज मंडी, 4 विस क्षेत्रों की जवाहर लाल राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर तथा 2 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजीव गांधी राजकीय डिग्री कालेज जोगिंद्रनगर, हमीरपुर जिला के 5 विस क्षेत्रों की गणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र हमीरपुर, ऊना के 5 विस हलकों की गणना राजकीय डिग्री कालेज ऊना, बिलासपुर जिला के 4 विस हलकों की गणना राजकीय पी.जी. कालेज बिलासपुर, सोलन जिला के 5 विस क्षेत्रों की गणना राजकीय डिग्री कालेज सोलन, सिरमौर जिला के 5 विस क्षेत्रों की गणना डा. वाई.एस. परमार राजकीय पी.जी. कालेज यशवंत विहार नाहन, शिमला के 7 विस क्षेत्रों की गणना राजकीय डिग्री कालेज धामी तथा मंडी संसदीय क्षेत्र में आने वाले रामपुर विस क्षेत्र की गणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर तथा किन्नौर विस क्षेत्र के मतों की गिनती बचत भवन रिकांगपिओ में की जाएगी।

Ekta