विभिन्न पदों को भरने के लिए काउंसलिंग 17 मार्च को
punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 10:47 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : जिला कांगड़ा में दिव्यांग उम्मीदवारों के वैचवाइज अनुबंध आधार पर भरे जाने वाले जे.बी.टी. के 11 पदों, भाषा अध्यापकों के 5 पदों एवं शास्त्री के 7 पदों की भर्ती के लिए निदेशक, श्रम एवं रोजगार, विशेष रोजगार कार्यालय हिमाचल प्रदेश शिमला से उम्मीदवारों के नाम प्राप्त हुए हैं। उक्त उम्मीदवारों की काउंसलिंग 17 मार्च को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में होगी। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र कुमार ने बताया कि उम्मीदवारों को डाक द्वारा काउंसलिंग पत्र भेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों द्वारा भरा जाने वाला बायोडाटा फार्म एवं उम्मीदवारों की सूची पूर्ण जानकारी सहित उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध है।