भागसू में आज अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करेगी निगम

Monday, Jul 19, 2021 - 12:30 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के भागसू में धुप नाले पर अतिक्रमण करने वालों पर सोमवार से नगर निगम कार्रवाई आरंभ करेगा। नगर निगम धर्मशाला ने क्षेत्र के ऐसे 12 लोगों को नोटिस जारी कर 3 दिनों का समय स्वयं ही अतिक्रमण हटाने को दिया था। रविवार को समयावधि पूरी होने के बाद अब सोमवार से नगर निगम भी ऐसे अतिक्रमणों को हटाने के लिए कार्य आरंभ करेगी। हालांकि निगम का दावा है कि कुछ लोगों ने अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन जिन्होंने यह कार्य आरंभ नहीं किया है, उन कब्जों को नगर निगम हटाएगी। उल्लेखनीय है कि 12 जुलाई को धुप नाले में भारी बारिश के बाद आए पानी के तेज बहाव और पानी की निकासी नाले में सही न होने के कारण सड़क पर पानी आया था। जिससे यहां होटल, दुकानों सहित पार्किंग में खड़े वाहनों को नुकसान हुआ था।

इस नुकसान के बाद नगर निगम धर्मशाला ने नाले पर अतिक्रमण करने वालों की सूची तैयार कर नोटिस जारी किया था। जिसमें नगर निगम ने 3 दिनों के भीतर अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी किए थे। रविवार को यह समयावधि पूरी हो चुकी है तथा सोमवार को अभी तक अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्य न शुरू करने वालों पर कार्रवाई को लेकर निगम प्रशासन क्या रूख अपनाता है, इस पर सभी की नजरें हैं। उधर, नगर निगम धर्मशाला के महापौर ओंकार नैहरिया ने बताया कि कुछ लोगों ने नाले से अतिक्रमण को हटाने की कवायद आरंभ की है। वहीं, सोमवार को जिन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया है, वहां पर नगर निगम इस अतिक्रमण को हटाएगी।
 

Content Writer

prashant sharma