कोरोना वायरस की दहशत : हालात बिगड़े तो शिक्षण संस्थानों में हो सकती हैं छुट्टियां

Saturday, Mar 07, 2020 - 11:07 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिक्षा सचिव ने शनिवार को कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में शिक्षा सचिव ने अधिकारियों को स्कूल में कोरोना वायरस के मामलों पर नजर रखने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने फैसला लिया कि यदि सरकारी स्कूल व कालेजों में हालात बिगड़े तो स्कूलों में छुट्टियां हो सकती हैं। बैठक में कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन पर भी चर्चा की गई।

स्कूलों में छात्रों को उपलब्ध करवाए जाएं मास्क

इस दौरान प्रधान सचिव शिक्षा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में छात्रों के लिए मास्क व सैनेटाइजर व अन्य स्वास्थ्य किट उपलब्ध करवाई जाएं। इसके अलावा जिन छात्रों को खांसी, जुकाम बुखार है, उन्हें स्कूल में न आने के निर्देश देने को भी कहा गया है। सरकार ने निजी व सरकारी स्कूलों में सभी प्रकार के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कोरोना वायरस पर स्कूलों में दहशत न फैलाने को भी सरकार ने निर्देश दिए हैं कि एक साथ सभी छात्रों को इकट्ठा न होने दिया जाए।

Vijay