हिमाचल में कोरोना के 526 नए पॉजिटिव मामले, एक व्यक्ति की मौत

Wednesday, Aug 10, 2022 - 11:35 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण से 1 व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 526 नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार कोरोना से सोलन में 78 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं नए आए मामलों में बिलासपुर के 44, चम्बा के 18, हमीरपुर के 79, कांगड़ा के 154, किन्नौर के 17, कुल्लू के 13, लाहौल-स्पीति के 6, मंडी के 93, शिमला के 27, सोलन के 22, सिरमौर के 24 व ऊना जिला के 29 मरीज शामिल हैं। इस समय प्रदेश में कोरोना के 4002 एक्टिव मामले हैं। अभी तक राज्य में कोरोना के 306269 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इसमें से 298086 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में 4161 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं।

लंपी वायरस से 58 पशुओं की मौत
उधर, प्रदेश में लंपी वायरस से अभी तक 58 पशुओं की मौत हो चुकी है। इस दौरान लगभग 1000 पशु इस रोग की चपेट में आए हैं। विभाग ने सभी जिलों को प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं की वैक्सीनेशन करने को कहा है। 5 दिनों में पशुपालन विभाग ने राज्य में 11 हजार पशुओं की वैक्सीनेशन करवा दी है। स्टेट नोडल अधिकारी डाॅ. अरुण सरकैक का कहना है कि वैक्सीन की कमी न हो, इसके लिए विभाग वैक्सीन की खरीद तो कर रहा है, साथ ही जिलों को भी अपने स्तर पर वैक्सीन खरीदने को कहा गया है।  

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay