Corona Update : हिमाचल में 671 पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या, जानिए आज कितने आए नए मामले

Saturday, Jul 02, 2022 - 09:16 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 110 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 3, चम्बा के 15, हमीरपुर के 15, कांगड़ा के 43, किन्नौर के 3, कुल्लू के 8, लाहौल-स्पीति का 1, मंडी के 3, शिमला के 10, सिरमौर के 2 व सोलन के 7 मरीज शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 286371 पहुंच गया है। वर्तमान में 671 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 281559 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एक दिन के अंदर 46 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 4698902 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 4412512 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। प्रदेश में अभी तक कोरोना से 4122 लोगों की मौत हो चुकी है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay