कोरोना वायरस : हिमाचल में 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय

Tuesday, Mar 31, 2020 - 06:44 PM (IST)

शिमला : कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के उद्देश्य से जयराम सरकार ने मंगलवार को सभी सरकारी कार्यालयों को अब 14 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया है। पहले कार्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया गया था। अब नए आदेश 1 से 14 अप्रैल तक लागू रहेंगे।  अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

सरकार के अनुसार आपातकालीन और अनिवार्य सेवाओं वाले कार्यालयों को छोड़कर सभी सार्वजनिक कार्यालय बंद रहेंगे। सरकार ने कर्मचारियों को घर पर रहने के आदेश दिए हैं और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने को कहा है। कर्मचारियों को स्टेशन न छोड़ने के लिए कहा गया है क्योंकि उन्हें किसी भी समय अल्प सूचना पर ड्यूटी के लिए बुलाया जा सकता है। 

इन पर लागू नहीं होंगे आदेश

सरकार के ये आदेश आपातकालीन और अनिवार्य सेवाओं देने वाले कार्यालयों, संस्थानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, उद्योगों, संगठनों, गोदामों, दुकानों, स्टोर, निर्माण-उत्पादन इकाइयों, वाहनों, अस्पतालों, पैट्रोल पंप, तेल एजेंसियों, ई-कॉमर्स डिलीवरी यूनिटों आदि पर लागू नहीं रहेंगे।
 

kirti