कोरोना वायरस :गर्भवती महिला सहित आज निकले 6 और नए मामले

Monday, May 25, 2020 - 01:39 PM (IST)

शिमला : प्रदेश में रविवार को सात माले सामने आने के बाद सोमवार को भी 6 नए मामले सामने आए हैं। प्रतिदिन यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को राजधानी शिमला में तीन, कांगड़ा में दो और हमीरपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। जिला शिमला के चौपाल क्षेत्र के तीन युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। एसडीएम ठियोग केके शर्मा ने बताया कि 19 मई को नौ लोग मुंबई से चौपाल आए थे। प्रशासन की ओर से इन्हें देहा के विश्राम गृह में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था। इनमें से तीन लोग पॉजिटिव पाए गए है। कोरोना संक्रमितों को मशोबरा भेजा जा रहा है। तीनो युवकों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं होने के बावजूद भी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। एसडीएम केके शर्मा ने बताया कि देहा के विश्राम गृह को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। 

वहीं कांगड़ा के दो संक्रमित अहमदाबाद से लौटे हैं। 39 वर्षीय और 36 वर्षीय कोरोना संक्रमित डाड तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं। हमीरपुर जिला में आज कोरोना वायरस से संक्रमित एक गर्भवती महिला का मामला सामने आया है। बड़सर क्षेत्र के पहलू गांव की यह 25 वर्षीय गर्भवती महिला अपने पति के साथ मुंबई से लौटी थी और उसका 29 वर्षीय पति भी गत 22 मई, 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। महिला को डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर में आईसोलेशन में रखा गया था।
 

Edited By

prashant sharma