हिमाचल में कोराेना के 104 नए पॉजिटव केस, एक्टिव केसों का आंकड़ा 2000 के पार

Saturday, Apr 15, 2023 - 11:35 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): अवकाश के चलते कोरोना के टैस्ट कम होने के बावजूद भी शनिवार को प्रदेश में 104 नए मामले सामने आए हैं और एक्टिव केसों का आंकड़ा 2 हजार पार हो गया है। राज्य में 1296 लोगों के टैस्टों की जांच की गई, जिसमें से रैंडम एंटीजन टैस्टिंग के 948, आरटी-पीसीआर के 348 सैंपल शामिल रहे, जिसमें से 104 लोग पॉजिटिव आए हैं। इनमें सबसे अधिक 24 मामले कांगड़ा, हमीरपुर व मंडी में 18-18, बिलासपुर में 13, शिमला में 11, चम्बा में 4, कुल्लू में 4, सिरमौर में 1, सोलन में 3 व ऊना में 8 मामले शामिल हैं। प्रदेश में एक्टिव चल रहे 2074 मामलों में सर्वाधिक 634 मामले कांगड़ा जिला में हैं। मंडी में 367, हमीरपुर में 299, बिलासपुर में 183, शिमला में 120, ऊना में 110, सिरमौर में 100, चम्बा में 75, किन्नौर में 24, कुल्लू में 75, लाहौल-स्पीति में 14, सोलन में 73 मामले एक्टिव चल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से कोविड नियमों का अनुपालन करने का आग्रह किया गया है और मास्क को अनिवार्य रूप से पहनने को कहा गया है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay