हिमाचल में कोरोना से 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत, जानिए आज कितने आए नए पॉजिटिव केस

Thursday, Apr 13, 2023 - 09:20 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है। शिमला में कोरोना से 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है, वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना के 440 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 33, चम्बा के 13, हमीरपुर के 51, कांगड़ा के 172, किन्नौर के 5, कुल्लू के 13, मंडी के 61, शिमला के 36, सिरमौर के 17, सोलन के 15 व ऊना के 24 मरीज शामिल हैं। एक दिन के अंदर 220 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 318313 पहुंच गया है। वर्तमान में 2145 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 311940 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 5170623 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 4852295 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4207 लोगों की मौत हो चुकी है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Vijay