हिमाचल में कोरोना के 420 नए पॉजिटिव केस, कुल्लू व ऊना में 2 की मौत

Tuesday, Apr 11, 2023 - 08:36 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हुई है। इनमें कुल्लू में 81 वर्षीय महिला व ऊना में 100 साल के पुरुष ने दम तोड़ दिया है। प्रदेश में 420 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 32, चम्बा के 13, हमीरपुर के 43, कांगड़ा के 151, किन्नौर के 5, कुल्लू के 19, लाहौल-स्पीति के 5, मंडी के 89, शिमला के 16, सिरमौर के 25, सोलन 12 व ऊना के 10 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 317432 पहुंच गया है। वर्तमान में 1863 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 31342 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एक दिन के अंदर 317 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 5159823 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 4842177 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4206 लोगों की मौत हो चुकी है। 

स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मचारियों की छुट्टियों व तबादलों पर लग सकती है रोक 
हिमाचल में बढ़ते कोरोना प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मचारियों के छुट्टियों पर रोक लग सकती है। वहीं मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ के तबादले रूक सकते हैं। इसको लेकर अधिकारियों व सरकार के बीच चर्चा चल रही है। प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा है। ऐसे में अब जहां प्रदेश भर के अस्पतालों में मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है वहीं अब सतर्कता भी काफी की जा रही है। अस्पतालों में ऑक्सीन, वैंटिलेटर सहित दवाइयों का अधिकारियों द्वारा जायजा लिया जा रहा है ताकि इस महामारी से निपटा जा सके। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Vijay