कोरोना वायरस: पूरे नाहन शहर को किया जा रहा सेनेटाइज
punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 01:58 PM (IST)

नाहन(सतीश): अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने शहर के गुन्नू घाट से सेनेटाइज करने का काम शुरू किया और शहर की सभी प्रमुख सड़कों को सैनिटाइज किया। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रशासन के निर्देशों के बाद समूचे शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़कों के अलावा शहर के हर वार्ड में 10-10 कर्मचारी रोजाना सैनिटाइजर का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि अभी तक शहर के लोगो का कमेटी को भरपूर सहयोग मिला है उन्होंने आगे भी लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।