कोरोना को लेकर सरकार के आदेश की दिखी अनदेखी, थाईलैंड से शिमला आए पर्यटकों की नहीं हुई जांच

Sunday, Mar 08, 2020 - 10:56 AM (IST)

शिमला: कोरोना वायरस अब भारत में भी अपने पैर पसार रहा है। भारत में धीरे-धीरे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर इस कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल सरकार के आदेशों की अनदेखी उस समय देखने को मिली जब थाईलैंड से शिमला आए पर्यटकों की 2 दिनों से स्वास्थ जांच नहीं हुई। बताया जा रहा है कि थाईलैंड से पर्यटक शिमला गए थे। जोकि सोमवार को वापस लौट जाएगे। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस से अब थाईलैंड भी शामिल है।

कहां-कहां से आए मामले

 

अभी तक केरल से तीन केस आए थे, जो कि ठीक हो चुके हैं। इसके बाद दिल्ली में एक केस आया, जिसकी वजह से उसके 6 जान-पहचान के लोग भी चपेट में आ गए। वहीं इटली से आए कुल 18 लोग भी कोरोना वायरस से ग्रस्त पाए गए, जिनमें से एक भारतीय और 17 इटली के नागरिक हैं। इसके अलावा गुरुग्राम, गाजियाबाद, तेलंगाना, तमिलनाडु से एक-एक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की पहचन की गई है. वहीं लद्दाख के दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अब तक देश में कोरोना वायरस के आए 34 पॉजिटिव मामलों में से तीन का इलाज हो चुका है। ऐसे में अब कोरोना वायरस के 31 मरीजों का इलाज जारी है। दरअसल, चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। दुनिया में अब तक 90 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं तीन हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हो चुकी है।

 

 

kirti