हिमाचल में आज होगा कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ

Saturday, Jan 16, 2021 - 12:09 AM (IST)

शिमला (जस्टा): प्रदेश में आज यानी (शनिवार) को कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वैब-कास्टिंग के माध्यम से टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे। पहले दिन प्रदेश में फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। सरकार के अधिकारियों ने प्रदेश के 27 सैंटरों में कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित पहुंचाया है। दूरदराज के क्षेत्रों को शिमला से कोरोना वैक्सीन को वीरवार रात को ही भेज दिया गया था और जो नजदीक के क्षेत्र बचे थे वहां शुक्रवार को दोपहर तक पहुंचा दिया था। सभी सैंटरों को 93,000 वैक्सीन भेज दी गई हैं। ऐसे में अब अधिकारी, डाक्टर व अन्य स्टाफ टीका लगाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

बताया जा रहा है कि सुबह 10.30 बजे के करीब सभी सैंटरों में टीकाकरण का शुभारंभ हो जाएगा। पहले दिन जिनको कोरोना का टीका लगना है, उन्हें पहले ही एसएमएस कर दिया गया है। अगर कोई भी व्यक्ति पहले चरण में किसी कारण से टीका लगाने के लिए नहीं पहुंच पाता है तो उसका टीकाकरण बाद में होगा। हिमाचल में पहले चरण में कुल 93,000 डोज पहुंची हंै। एक व्यक्ति को 2 डोज लगनी हैं। जिस व्यक्ति को 16 जनवरी को पहला टीका लगेगा, उसे फिर 28 दिन बाद कोरोना का टीका लगेगा। कोरोना के मोर्चे पर जंग लड़ रही जयराम सरकार को वैक्सीन के मिलने पर बड़ी राहत मिली है।

Vijay