कई लोगों के संपर्क में था कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति, गंगथ का वार्ड नंबर-11 सील

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 10:15 PM (IST)

गंगथ (ब्यूरो): कांगड़ा जिला के तहत गंगथ में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है। कोरोना पॉजीटिव पाया गया व्यक्ति बंगाल राज्य का निवासी है और पठानकोट में सुनार का काम करता था। वह 28 मई को कामकाज की गरज से गंगथ के एक ज्वैलर्स के पास आया था, जिसे प्रशासन के आदेश अनुसार होम क्वारंटाइन किया गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त व्यक्ति कई लोगों के संपर्क में रहा है और यह पूरी तरह से होम क्वारंटाइन नहीं था, जिस कारण गंगथ में कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका है।

उधर, गंगथ के ज्वैलर्स का कहना है कि उन्होंने उक्त व्यक्ति का मेडिकल फिटनैस प्रमाण पत्र देखकर ही उसे बुलाया था जो 26 मई को पठानकोट मेडिकल विभाग द्वारा जारी किया गया है। उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद एसडीएम गौरव महाजन भी गंगथ पहुंचे। एसडीएम ने गंगथ के वार्ड नबंर-11 को 14 दिन के लिए पूरी तरह सील कर दिया है, साथ ही पूरे एरिया को सैनिटाइज करवा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News