हिमाचल के 10 जमाती गुरुग्राम में मिले कोरोना पॉजिटिव

Thursday, Apr 09, 2020 - 12:24 PM (IST)

शिमला : निजामुद्दीन मरकज से लौटे हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले 10 जमाती हरियाणा के गुरुग्राम में पॉजिटिव पाए गए हैं। ये जमाती जिला ऊना से आए हैं, वहीं अभी सोलन जिला से आए 6 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार है। बताया जा रहा है कि ये जमाती निजामुद्दीन मरकज से होते हुए हरियाणा सोहना स्थित रायपुर गांव पहुंचे थे, जहां ये एक जिम में रुके हुए थे। 

सूचना मिलने पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम इन जमातियों को सेक्टर-31 पॉली क्लीनिक लेकर आई जहां सैंपल लेने के बाद इन्हें आइसोलेशन में रखा गया। बुधवार को उनकी रिपोर्ट आई जिसमें से 10 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि, 6 अन्य जमाती जो सोलन जिला से हैं उनकी रिपोर्ट आने में अभी समय है। पुलिस इन जमातियों के संपर्क में रहे लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। गौर हो, हिमाचल में कुल 28 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, इसमें से 21 लोग तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। बिधवार को 128 सैंपल जांचे गए थे जिसमें से केवल एक में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह मरीज तब्लीगी जमात से ही संबंधित है और सिरमौर जिला का रहने वाला है।
 

Edited By

prashant sharma