थमा नहीं कोरोना का प्रकोप, चम्बा में 15 साल की किशोरी की मौत

punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 06:49 PM (IST)

चम्बा (काकू चौहान): कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भी यह वायरस जानलेवा बना हुआ है। सोमवार को जिला चम्बा में कोरोना संक्रमित एक किशोरी की मौत हो गई। किशोरी ने मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा में उपचार के दौरान दम तोड़ा। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 170 पहुंच गई है। चम्बा सदर तहसील के धारटा गांव की 15 साल की किशोरी को रविवार को गंभीर हालत में मैडीकल कालेज चम्बा लाया गया। रैपिट एंटीजन टैस्टिंग किट के माध्यम से उसकी जांच की गई। जांच में वह पॉजिटिव पाई गई। उसे अस्पताल में दाखिल किया गया। किशोरी को सांस लेने में भी तकलीफ ो रही थी।

चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया, लेकिन सोमवार को सुबह उसकी तबीयत और बिगड़ गई और करीब साढ़े 9 बजे उसकी मौत हो गई। सी.एम.ओ. डा. कपिल शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमित किशोरी की मौत हुई है। किशोरी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थी। जिले में अब तक 170 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। उन्होंने लोगों से कोविड नियमों का नियमित रूप से पालन करने की अपील की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Related News