कोरोना से मंडी में दो मौतें, पांच डॉक्टर, नौ स्टाफ नर्सों सहित 95 संक्रमित

Monday, Nov 09, 2020 - 07:05 PM (IST)

मंडी (अनिल शर्मा) : जिला मंडी में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना से दो संक्रमितों की मौत हो गई है। दोनों कुल्लू से संबंधित हैं। बजौरा क्षेत्र के 84 वर्षीय और शमशी भुंतर के 78 वर्षीय वृद्ध संक्रमित को आठ नवंबर को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया था। सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे दोनों ने दम तोड़ दिया। वहीं कोरोना संक्रमण के 95 नए मामले भी सामने आए हैं। जिसमें कोविड अस्पताल के पांच चिकित्सक, नौ स्टाफ नर्सें और विभिन्न स्कूलों के एक दर्जन के करीब शिक्षक और स्टाफ के सदस्य भी हैं। कोविड अस्पताल के एमएमस डॉ. जीवानंद चौहान ने इसकी पुष्टि की है।

वहीं, मंडी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिधपुर में एक साथ करोना के 17 मामले आने के बाद पाठशाला में हड़कंप मच गया है। स्कूल प्रशासन ने पाठशाला को 12 तारीख तक बंद कर दिया है। पाठशाला में सबसे पहले एक बेटी कोरोना पॉजिटिव आई थी। उसके बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने आनन फानन में पाठशाला के स्टॉफ व कुछ बच्चों के कोरोना टेस्ट लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजे थे। जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई है। जिसमें पाठशाला के 9 अध्यापक व 8 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
 

prashant sharma