किन्नौर में हुआ कोरोना विस्फोट, एक साथ आए 43 मामले

Friday, Oct 30, 2020 - 06:58 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन) : जिला किन्नौर में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिला किन्नौर में शुक्रवार को भारी कोरोना विस्फोट हुआ है तथा एक साथ 43 कोरोना के नए मामले आए हैं। जिला किन्नौर में पहली बार एक साथ इतने अधिक मामले आए है। जानकारी देते हुए सीएमओ किन्नौर सोनम नेगी ने बताया कि इनमें से जेएसडब्ल्यू के ककस्थल कैम्प में एक साथ 35 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जबकि 7 मामले रिकांगपिओ से व 1 मामला सांगला से आया है। उन्होंने बताया कि जिले में आज 146 सेम्पल लिए गए थे जिसमें 43 पॉजिटिव मामले निकले और 103 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि जिला ने अब कोरोना मामलों संख्या बढ़कर 382 हो गई है। 

prashant sharma