हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 2 दिनों में 60 मामलों के साथ आंकड़ा 150 के पार

Thursday, May 21, 2020 - 10:56 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में कोरोना वायरस से एक बार फिर हड़कंप मच गया है। 2 दिनों में ही प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर और सोलन जिला में 60 मामले सामने आ चुके हैं जोकि बेहद चिंताजनक बात है। इनमें से 3 जिलों में वीरवार को एक ही दिन में 42 नए मामले सामने आए हैं। इनमें हमीरपुर में 31, कांगड़ा में 6 और सोलन के नालागढ़ क्षेत्र से 5 मामले शामिल हैं। वहीं प्रदेश में बीते कल 18 मामले सामने आए थे। इनमें 13 कांगड़ा के, 1 कुल्लू का व 4 मामले मंडी जिला से आए थे। मंडी में सामने आए 4 मामलों में से 3 की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है जोकि हैरान करने वाली बात है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान बताया कि प्रदेश में 2 दिनों में कोरोना के काफी मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला से सबसे ज्यादा मामले आए हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी होगी।

प्रदेश में कोरोना के 152 मामले, एक्टिव केसों की संख्या 90 हुई

बता दें कि प्रदेश में अब तक 152 मामले कोरोना के आ चुके हैं, जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 90 हो गई है और 55 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अभी तक 34734 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 10414 लोगों ने 28 दिन जरूरी निगरानी के पूरे कर लिए हैं और 24320 लोग निगरानी में चल रहे हंै। वहीं कोविड-19 को लेकर 22641 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 21812 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस से 3 की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज 1500 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 835 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है वहीं 665 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

Vijay