त्यौहारों के बीच कोरोना जागरूकता वाहन को हरी झंडी

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 01:09 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा) : त्योहारों के मद्देनजर सरकार ने लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया है ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसी के मद्देनजर नाहन में विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाई। यह वाहन ग्रामीण इलाकों में जाकर लाउड स्पीकर के जरिए कोरोना जागरूकता का संदेश देंगे। 

मीडिया से बात करते हुए विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि कोविड-19 अभी समाप्त नहीं हुआ है, ऐसे में कोरोना का खतरा लगातार बरकरार है। बिंदल ने कहा कि अभी तक की शोध के मुताबिक मास्क लगाना और सामाजिक दूरी ही कोरोना से बचाव का एकमात्र साधन है ऐसे में लोगों को इन दोनों बातों का विशेष ख्याल रखना होगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता वाहन विभिन्न पंचायतों में जाकर लोगों को कोरोना के बारे में जानकारी देंगे। बिंदल ने कहा कि मौजूदा में कई प्रकार के समारोह चले हुए है, जहां सामाजिक दूरी का ख्याल नहीं रखा जा रहा है ऐसे में लोगो को एहतियात बरतने की आवश्यकता है। बिंदल ने यह भी कहा कि कोविड के बीच प्रदेश सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों ने बेहतरीन कार्य किया है जिसके लिए वह बधाई की पात्र है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News