परीक्षा के दौरान मोबाइल से नकल करना पकड़ा महंगा, 2 साल तक अयोग्य हुआ परीक्षार्थी

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 10:51 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टैट में मोबाइल से नकल करते पकड़े जाने पर एक परीक्षार्थी को 2 साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है। अब यह परीक्षार्थी 2 साल तक टैट में भाग नहीं ले सकता है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जून-2020 में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम 29 सितम्बर को घोषित किया था। घोषित परीणाम में टीजीटी आर्ट्स विषय के एक परीक्षार्थी का परिणाम आरएलडी रखा गया था जबकि जेबीटी विषय में एक अभ्यार्थी का नकल से संबंधित मामला पाए जाने पर यूएमसी रखा गया था। अब परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है जिसमें एक परीक्षार्थी को पास कर दिया गया है तथा दूसरे परीक्षार्थी को 2 साल के लिए टैट में अपीयर होने के लिए आयोग्य कर दिया है।

बोर्ड द्वारा 8 विषयों की टैट का आयोजन 25 अगस्त से 28 अगस्त का प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। इस दौरान एक परीक्षार्थी को मोबाइल से नकल करते पकड़ा गया था। वहीं स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी का कहना है कि जून-2020 में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम 29 सितम्बर को घोषित किया था। 2 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम लम्बित रखा था। एक परीक्षार्थी को पास कर दिया गया है। दूसरा परीक्षार्थी टैट में मोबाइल से नकल करते पकड़ा गया था जिसे 2 साल के लिए टैट देने के लिए आयोग्य कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News