Hamirpur: बेटी से यौन उत्पीड़न के दोषी पिता को मिली 25 वर्ष की कठोर सजा, 1 लाख का जुर्माना
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 12:15 PM (IST)
हमीरपुर (अजय): विशेष न्यायाधीश हमीरपुर ने एक व्यक्ति के खिलाफ आरोप सिद्ध होने पर उसे 25 वर्ष का कठोर कारावास और 1 लाख रुपए जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है। व्यक्ति के खिलाफ अपनी बच्ची से यौन उत्पीड़न करने के मामले में आरोप सिद्ध हुए हैं। इस मुकद्दमे में आरोपी पिता को यौन अपराधों के लिए व बच्चों का संरक्षण अधिनियम की धारा 6 के तहत दोषी ठहराया गया है।
पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस स्टेशन हमीरपुर में आरोपी के खिलाफ आईपीसी और पोक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज हुआ था। आरोपी ड्राइवर के तौर पर काम करता था। चार्जशीट दाखिल करने के बाद ट्रायल का संचालन संदीप अग्निहोत्री विशेष लोक अभियोजक हमीरपुर द्वारा किया गया और आरोपी के खिलाफ आरोपों के समर्थन में 20 गवाहों के बयान लिए गए।
अदालत ने दलीलें सुनने के बाद आरोपी को पोक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत दंडनीय अपराध के लिए 25 वर्ष का कठोर कारावास और 1 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा न करने पर दोषी को 6 महीने की अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना पड़ेगा। इसके अलावा अदालत ने पीड़िता 5 लाख रुपए का मुआवजा देने का भी आदेश दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here