प्रदेश में ठेकेदार आज से हड़ताल पर, पेमेंट न मिलने नाराज हैं ठेकेदार, मांगे पूरी न होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी

Monday, Feb 07, 2022 - 01:46 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में सरकार के विकास कार्यों की रफ्तार आज से थम गई है। पूरे प्रदेश में आज से ठेकेदार हड़ताल पर चले गए हैं और जब तक सरकार ठेकेदारों की मांगों को नहीं मानती है तब तक ठेकेदार काम पर नहीं लौटेंगे। ठेकेदारों की हड़ताल से विकास कार्यों की रफ्तार रुक गयी है और हजारों मजदूर भी रोजगार से महरूम हो गए हैं। ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन ने मांगो को लेकर शिमला में पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर धरना दिया और अधिशासी अभियंता को मांग पत्र सौंपा। प्रदेश कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार ब्रिज ने कहा कि दीवाली के बाद से ठेकेदारों को उनकी पेमेंट नहीं मिली है जबकि जीएसटी रीइम्बर्समेंट का मामला भी लटका हुआ है, जिसके कारण काम करना मुश्किल हो गया है। माइनिंग रूल के सरलीकरण की भी सरकार से मांग की गई है लेकिन सरकार कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है जिससे ठेकेदारों को परेशानी हो रही है। सरकार ने अगर मांगी नहीं मानी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
 

Content Writer

prashant sharma