उपभोक्ताओं को घर बैठे ही मिलेंगे पानी के बिल

Friday, Mar 15, 2019 - 03:47 PM (IST)

शिमला (वंदना): राजधानी शिमला के उपभोक्ताओं को जल प्रबंधन कंपनी घर बैठे ही पानी के बिल उपलब्ध करवाएगी। कंपनी का कहना है कि जिन उपभोक्ताओं को अब तक पानी के बिल नहीं मिले हैं, उन्हें कंपनी के सब्जी मंडी कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। लोगों को बिल घरों पर ही मिलेंगे। इसके लिए कंपनी ने आम जनता से अपील की है कि वह कंपनी कार्यालय में आकर अपना नाम, पता, अकाऊंट नम्बर व फोन नम्बर दर्ज करवाएं ताकि जिन लोगों को बिल नहीं मिले हैं, उन्हें बिल जारी किए जा सकें। कंपनी का कहना है कि लोगों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है, ऐसे में हजारों लोग ऐसे हैं, जिन्हें बिल जारी नहीं हो पाए हैं। वहीं सब्जी मंडी स्थित कंपनी के कार्यालय में बिल लेने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है, जिससे जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है।

कंपनी का कहना है कि सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है, इसके तहत सभी उपभोक्ताओं का रिकार्ड तैयार किया जा रहा है, जिससे आगामी दिनों में उपभोक्ताओं को बिल लेने के लिए कंपनी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। कंपनी लोगों को एस.एम.एस. के जरिए बिल की जानकारी देगी। अप्रैल से यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। राजधानी में 33,000 पानी के उपभोक्ता हैं, जिन्हें पानी के 5 से 7 महीनों के बिल जारी किए गए हैं, जिनके भुगतान की तिथि 30 मार्च तक बढ़ाई गई है। कंपनी के अतिरिक्त महाप्रबंधक वाटर डिस्ट्रीब्यूशन विजय गुप्ता ने कहा कि जिन लोगों को बिल नहीं मिले हैं, उन्हें घर-द्वार पर ही पानी के बिल मिल सकेंगे। लोगों को कंपनी कार्यालय आने की जरूरत नहीं है।



 

Ekta